Nirsa : मैथन ओपी क्षेत्र अंतर्गत मैथन डैम पर कालीपहाड़ी मोड़ के समीप 23 सितंबर की शाम नशे में धुत युवकों ने पिस्टल चमकाते हुए दो राउंड गोली चला दी. इसके बाद वहां टहलने आए लोगों में भगदड़ मच गई. गोली टहल रहे एक व्यक्ति की टांग के बीच से गुजर गई. आक्रोशित लोगों ने युवकों को पकडने का प्रयास किया, परंतु पिस्टल का भय दिखाकर तीनों भागने में सफल रहे. वहीं बाइक सहित एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. उसकी मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पहुंची मैथन पुलिस युवक को मोटरसाइकिल के साथ थाना ले गई. बताया जाता है कि चार युवक सोनू यादव, रोहित सिंह, शुभम सिंह एवं नीरज यादव मैथन डैम मोड़ स्थित शराब दुकान से शराब लेकर तेज गति से गोगना की ओर जा रहे थे. तभी किसी से बकझक हो गई. इतने में एक युवक ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी, जिससे भगदड मच गई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-women-jdu-to-protest-against-bla-outsourcing/">धनबाद
: बीएलए आउटसोर्सिंग के विरोध में महिला जदयू करेगा चक्का जाम [wpse_comments_template]