धनबाद : विधायक राज सिन्हा ने एसएनएमसीएच को सौंपी 5 बायोपैप मशीन

Dhanbad : जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन संक्रमितों और मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने शनिवार को">https://jharkhandtv.in/dhanbadsnmch-child-dies-after-falling-in-pit-of-pmch-super-specialty-hospital/">

एसएनएमसीएच प्रबंधन को पांच बायोपैप मशीन सौंपी. यदि कोरोना मरीजों को वेंटीलेटर नहीं मिलती है, तो बायोपैप मशीन से ऑक्सीजन दी जा सकेगी.

हॉस्पिटल प्रबंधन और 10 बायोपैप मशीन दी जायेगी

राज सिन्हा ने कहा कि इस संकट के समय में लोगों को आगे आकर मदद करनी चाहिए. फिलहाल हॉस्पिटल प्रबंधन को पांच बायोपैप मशीन सौंपी है. राज सिन्हा ने कहा कि आने वाले समय में 10 और बायोपैप मशीन प्रबंधन को दी जायेगी. विधायक ने बताया कि एसएनएमसीएच के चिकित्सक से बात करके उन्होंने बायोपैप मशीन का ऑर्डर किया था. हालांकि मशीन की डिलीवरी थोड़ी देर हुई.

इमरजेंसी में कोरोना मरीज के लिए उपयोगी

यह मशीन वेंटिलेटर की तरह ही काम करती है. जिन मरीजों को सांस लेने में परेशानी होती है और उन्हें वेंटिलेटर की आवश्यकता नहीं है, वे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मशीन का इस्तेमाल इमरजेंसी में भी किया जा सकता है, जिससे कोरोना मरीजों की जान बचायी जा सकती है. मशीन में एक ट्यूब लगी होती है, जिसको मास्क से जोड़ा जाता है. इस मास्क को नाक में लगाकर ऑक्सीजन दिया जाता है.  इस मशीन की मदद से ऑक्सीजन ज्यादा प्रेशर के साथ फेफड़े में जाता है. जिससे मरीज को राहत मिलताी है.

https://lagatar.in/up-and-bihar-government-on-the-target-of-lalu-yadav/64702/

">https://lagatar.in/up-and-bihar-government-on-the-target-of-lalu-yadav/64702/">https://lagatar.in/up-and-bihar-government-on-the-target-of-lalu-yadav/64702/