कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन में झरिया में की सभा
Jharia : बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के शासन में जनता को सिर्फ धोखा दिया है. जनता को बरगला कर धोखे में रखा. यह चुनाव कृष्ण और कंस की लड़ाई है. यह लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की है. पप्पू यादव सोमवार को धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन में झरिया में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि पूरा झारखंड राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनाने को तैयार है. कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह पढ़ी लिखी महिला हैं. इन्हें जीता कर मोदी का तीसरी बार पीएम बनने का सपना चूर करें. भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है. 5 किलो अनाज से गरीबों का परिवार नहीं चलने वाला है. बच्चों की पढ़ाई चौपट है. खाना भी मुश्किल से मिल रहा है. लेकिन मोदी का इस पर ध्यान नहीं है. देश की सबसे बड़ी त्रासदी कोरोना में भी पीएम ने गरीबों को मरने के लिए छोड़ दिया. उस वक्त मैंने बिहार के लोगों की मदद की. उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी से गरीबों को हुए नुकसान का भी जिक्र किया. सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. [wpse_comments_template]