धनबाद: ट्रक की चपेट में आ कर मोपेड सवार की मौत, महिला घायल

निजी अस्पताल में हो रहा इलाज, गोविंदपुर पुलिस ने ट्रक को किया जब्त

Dhanbad : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बड़का मोड़ अपर बाजार के पास बुधवार 20 सितंबर की सुबह मोपेड पर सवार अनूप चंद्र नामक 42 वर्षीय व्यक्ति ट्रक की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गया. मोपेड पर उनके भाई की पत्नी भी सवार थी. हादसे में वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनूप चंद्र को मृत घोषित कर दिया. घायल महिला अनिता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन निजी अस्पताल में ले गए. मृतक के चाचा प्रशांत कुमार चंद्र ने बताया कि विगत 10 दिन पहले उनके भतीजे की मां का निधन हो गया था. उन्हीं का डेथ सर्टिफिकेट लेने के लिए वह जा रहे था. मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद ट्रक पर सवार लोग फरार हो गए, हालांकि. गोविंदपुर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. [wpse_comments_template]