धनबाद : बरवाअड्डा में वज्रपात से मां-बेटी की मौत, बकरी चराने गई थीं

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-huzoor-dabang-of-jodapokhar-is-selling-government-land-stop-it/">(Dhanbad)

जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बैहचिया गांव में शुक्रवार 26 मई की शाम बारिश के बीच वज्रपात होने से गांव के पूरण महतो की 42 वर्षीय पत्नी शांति देवी व 18 वर्षीय बेटी रिंकू कुमारी की मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार, दोनों मां-बेटी बकरी चराने गई थीं. अचानक बारिश शुरू हो गई. बचने के लिए दोनों पास के पेड़ के नीचे चली गईं. तभी अचानक तेज चमक के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को घर ले गए. घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया सुधीर महतो व बरवाअड्डा थाना पुलिस को दी गई. एक साथ मां-बेटी की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bbmku-decided-in-the-meeting-eligibility-for-enrollment-in-vocational-courses/">धनबाद

: बीबीएमकेयू ने बैठक में तय की वोकेशनल कोर्सेस में नामांकन की योग्यता [wpse_comments_template]