Dhanbad : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन तत्पर है. सरकार द्वारा कई दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. झारखंड में हर दिन कोरोना के नये मरीज मिल रहे हैं. धनबाद में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को धनबाद">https://dhanbad.nic.in/hi/">धनबाद
में कोरोना के 138 नये मरीज मिले. वहीं कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर धनबाद नगर निगम भी सजग हो गयी है. शुक्रवार को नगर निगम ने धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों को सैनिटाइज कराया. नगर निगम के कर्मियों ने पीपीई किट पहनकर सैनिटाइज किया. नगर निगम ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं. ताकि कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने में सफलता मिलेगी.
इसे भी पढ़े - ऑक्सीजन">https://lagatar.in/modi-government-responsible-for-deaths-due-to-lack-of-oxygen/53845/">ऑक्सीजन
और आईसीयू बेड की कमी से हो रही मौतों की जिम्मेदार मोदी सरकार : राहुल
22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह
झारखंड सरकार ने भी संक्रमण को रोकने के लिए 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह की घोषणा की है. जिला प्रशासन भी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए तैयार है. पुलिस आमजन को जागरूक करने में जुट गयी है. जिला प्रशासन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पर सख्ती भी बरत रही है.
गुरुवार को कोरोना के 7595 नये मरीज मिले
झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 7595 नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड के विभिन्न जिलों में 106 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. वहीं कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2373 है. राज्यभर में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 40942 पर पहुंच गया है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 1715 पर पहुंच गया है.