धनबाद : राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता शुरू, 26 राज्यों के 350 खिलाड़ी ले रहे भाग

Dhanbad : 5वीं सब जूनियर राष्ट्रीय  कुराश चैंपियनशिप सोमवार, 28 मार्च को धनबाद के क्रेडो वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में शुरू हुई. इसका उद्घाटन मुख्‍य अतिथि बोकारो रेंज के आईजी असीम विक्रांत मिंज व भारतीय कुराश संघ के अध्यक्ष रवि कपूर ने किया. नन्‍ही बच्‍ची आरती कुमारी व उसकी सहपा‍ठियों ने खूसूरत नृत्‍य कर अतिथि‍यों का स्वागत किया. प्रतियोगिता मे 26 राज्यों के 350  खिलाड़ी भाग लेे रहे हैं. उद्घाटन समारोह में क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन गोपाल अग्रवाल, डायरेक्टर हर्षित अग्रवाल, अलौकिक ग्रुप के डायरेक्टर रितेश शर्मा, समाजसेवी विजय अग्रवाल, डीएसपी अमरनाथ पांडे, झारखंड कुराश संघ के सचिव पप्पू कुमार आदि मौजूद थे.

कई राज्यों के संघ सचिव पहुंचे धनबाद

प्रतियोगिता में शिरकत करने कई राज्‍यों के कुराश संघ के सचिव भी धनबाद आए हैं. इनमें मेघालय के बलम फांग, पोंडिचेरी के एलंगवान, मध्य प्रदेश के राहुल व्यास, उत्तर प्रदेश के विक्रांत कश्यप, दिल्ली के राकेश सोलंकी, हरियाणा के सोमवीर, बिहार के प्रशांत तिवारी, पश्चिम बंगाल के अमित चौरसिया समेत कोच, मैनेजर, रेफरी , निर्णायक मंडल के सदस्य शामिल हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=276787&action=edit">यह

भी पढ़ें : सिंदरी : कार का शीशा तोड़ कर निकाल लिये 22 हजार रुपये [wpse_comments_template]