सुदामडीह में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, दो गिरफ्तार
Jharia : झरिया में उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की शाम सुदामडीह थाना क्षेत्र की रिवर साइड कॉलोनी व गोशाला ओपी क्षेत्र की कांडरा बस्ती में छापामरी कर करीब तीन पेटी बियर व 24 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की. अड्डे से अवैध शराब का धंधा करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापामारी में अवर निरीक्षक उत्पाद झरिया अंचल जॉय हेंब्रम, अवर निरीक्षक सदर जीतेंद्र कुमार, अमित कुमार, श्वेता कुमारी व कुलदीप कुमार शामिल थे.दुकान में चोरी के आरोप में युवक को पोल से बांधकर पीटा
Jharia : जोरापोखर थाना क्षेत्र के सीएमआरआई गेट के पास स्थित दुकान में चोरी करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पोल में बांधकर उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. धटना रविवार रात की है. दुकान के मालिक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया 5 मई की रात भी उनकी दुकान में चोरी करने दो युवक आए थे. दोनों युवक रविवार की रात भी दुकान के पास चोरी के मकसद से घूम रहे थे. उनमें से एक को उनलोगों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकला. यह भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/61-6-voting-in-koderma-lok-sabha-66-45-voting-in-gandey-by-election-dc/">कोडरमालोकसभा में 61.6%, गांडेय उपचुनाव में 66.45% मतदान : डीसी [wpse_comments_template]