Nirsa : निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने सोमवार को कलियासोल प्रखंड में 4 सड़कों का शिलान्यास किया. इनमें सुरियाडीह से नयाडीह तक (2.5 किमी, कानाडीह से सलूकचापड़ा तक (3.4 किमी), आंखद्वारा से भालबेड़ा तक (3.5 किमी) व पवैया से छागलिया तक (3.2किमी) सड़क शामिल है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली इन सड़कों पर कुल करीब चार करोड़ रुपए लागत आएगी. विधायक ने कहा कि चुनाव के समय इन पथों से गुजरते समय इनकी जर्जर अवस्था देख उन्होंने इनके निर्माण का वादा किया था, आज उसे पूरा किया जा रहा है. सड़क बनकर तैयार होने से ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को आने-जाने में सुविधा होगी. इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया. शिलान्यास के दौरान मंडल भाजपा अध्यक्ष गोपाल भारती, आस्तिक मंडल, नीलकंठ चौबे, संदीप योगी, मनोज मंडल, अजय चौबे आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/bjp-took-out-tiranga-yatra-in-dhanbad-mla-raj-sinha-participated/">धनबाद
में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा, विधायक राज सिन्हा हुए शामिल [wpse_comments_template]