धनबाद : सावन की अंतिम सोमवारी पर बम बम भोले के जयकारे से गूंजे शिवालय

Dhanbad : सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी पर पूरा धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-the-dead-body-of-another-youth-drowned-in-the-sudamdih-damodar-river-was-also-taken-out/">(Dhanbad)

कोयलांचल शिव की भक्ति में लीन रहा. शिवालय बम बम भोले के जयकारे से गूंज उठे. शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई और यह सिलसिला शाम तक चला. भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए भक्तों का उत्साह चरम पर रहा. लोटे में जल और पूजा की थाली लेकर महिलाएं देर तक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करती देखी गईं. कई जगह रुद्राभिषेक अनुष्ठान भी हुआ, जिसमें भक्तों ने बढ्-चढ़कर हिस्सा लिया. शहर के धीरेंद्रपुरम शिव मंदिर, पुलिस लाइन शिव मंदिर, झारखंड मैदान कल्याणेश्वर नाथ महादेव मंदिर, विनोद नगर त्रिमूर्ति मंदिर, शक्ति मंदिर, झारूडीह शिव मंदिर, माडा कॉलोनी शिव शक्ति मंदिर, गोल्फ ग्राउंड खड़ेश्वरी मंदिर, बरटांड़, बरमसिया, मनईटांड, बैंक मोड़, धनसार सहित सभी शिवालयों में अंतिम सोमवारी को लेकर विशेष तैयारी की गई थी.

झरिया के शिव मंदिरों में दिनभर रही भीड़

[caption id="attachment_383490" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/som1-300x300.jpg"

alt="" width="300" height="300" /> भगवान शिव की पूजा करतीं महिलाएं[/caption] इधर, झरिया के शिवालयों में पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रही. लोगों ने भोले बाबा को जल चढ़ाकर व पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-शांति मांगी. झरिया के मां मंगला चंडी मंदिर, बलियापुर बस स्टैंड हनुमान मंदिर, पोद्दारपाड़ा, चौथाई कुल्ही समेत आसपास के सभी शिव मंदिर बोल बम व हर हर महादेव के जयकारे से गूंजते रहे. उधर, जामाडोबा, भागा रेलवे स्टेशन, पाथरबंगला, जीतपुर, जीतपुर तिवारी बस्ती, फुसबंगला, बरारी, डिगवाडीह, डिगवाडीह 12 नंबर, घटवार बस्ती, जोड़ापोखर बस्ती, लोयाबाद समेत पूरे कोयलांचल के शिवालयों में  श्रद्धालुओं न जलार्पण कर पूजा-अर्चना की.

संसार परिवार के डाक बमों ने भुईंफोड़ मंदिर में चढ़ाया जल

[caption id="attachment_383487" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/dak1-300x196.jpg"

alt="" width="300" height="196" /> भुईंफोड़ मंदिर जा रहे डाक बमों पर पानी की फुहार की गई[/caption] संसार परिवार के डाक बम जत्थे ने सावन की चौथी सोमवारी पर 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा (दौड़ते हुए) कर भुईंफोड़ मंदिर में भगवान शिव को जल चढ़ाया. संसार परिवार के मेजर सिंह ने बताया कि दर्जनों शिव भक्तों ने तेलमच्चो से दामोदर का जल उठाया और दौड़ते हुए भुईंफोड़ मंदिर पहुंचकर जलार्पण किया. रास्ते में स्थानीय लागों ने डाक बमों का पूरा सहयोग किया. मंदिर सहित कई जगहों पर, पीने का पानी, फल आदि की व्यवस्था थी. पानी की फुहार भी की गई. वहीं, संसार परिवार की महिलाएं स्टील गेट से माथे पर कलश में जल लेकर भुईंफोड़ मंदिर पहुंचीं और शिव लिंग पर जल चढ़ाकर पूजा कीं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-on-august-19-there-will-be-a-festival-in-temples-and-homes-on-krishna-janmashtami/">धनबाद

: कृष्ण जन्माष्टमी पर 19 अगस्त को मंदिरों व घरों में होगा उत्सव [wpse_comments_template]