Dhanbad : धनबाद के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बलियापुर प्रखंड स्थित घड़बड़ पंचायत के ब्राह्मण टोला में वर्षों से लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर है . क्योकि यहां रह रहे लोगो के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. इस पानी को पीने से ब्राह्मण टोला के सैकड़ों लोग हड्डी रोग से ग्रसित हो गए है.
चापानल का पानी पीने योग्य नहीं है
जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार के अधिकारियों तक यहां के लोगों ने अपनी पानी की समस्या से अवगत कराया है. परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. कार्रवाई के नाम पर विशेषज्ञ आये चापानल की पानी की जांच की और चापानल पर यह लिख कर चले गए कि यह पानी पीने योग्य नहीं है. लेकिन पानी का दूसरा कोई व्यकल्पिक व्यवस्था अभी तक नहीं किया गया. घड़बड़ पंचायत के ब्राह्मण टोला में हो रहे पानी की समस्या से अवगत होने हमारे लगातार न्यूज के संवादाता ब्राह्मण टोला पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुनी.
गांव के 60 से 70 प्रतिशत लोग हड्डी रोग से ग्रसित हो गए है
ब्राह्मण टोला के ग्रामीणों ने बताया कि वर्षो से यहां के लोग फ्लोराइड पानी पीने को मजबूर है. उन्होंने यह भी कहा कि जिनके पास पैसे है वो वर्षो से पानी खरीद कर पी रहे है. लेकिन जिनके पास पैसे नहीं है वो फ्लोराइड पानी ही पीने को मजबूर हो जाते है. क्योकि ग्रामीणों के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि फ्लोराइड पानी पीने से गांव के 60 से 70 प्रतिशत लोग हड्डी रोग से ग्रसित हो गए है.
उन्होंने यह भी बताया की कई वर्षो बाद जिला प्रशासन द्वारा इस टोला में पानी की सप्लाई तो की गई. परन्तु जो पानी की सप्लाई की जा रही है वो भी शरीर के लिए घातक ही है. क्योंकि दामोदर नदी का पानी बिना फिल्टर किये ही गांव को दी जा रही है. वो भी हफ्ते में दो या तीन दिन ही मात्र 2 घण्टे के लिए.
ब्राह्मण टोला में जनप्रतिनिधियों के प्रति भी है काफी आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधि गांव में आ कर वोट मांगते है और गांव में हो रही समस्या को जीतने के बाद दूर करने के वादे करते है. परन्तु जितने के बाद दोबारा उस गांव में पलट कर नहीं देखते है.
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि ब्राह्मण टोला में अगर जल्द पानी की समस्या दूर नहीं की गई तो आने वाली पीढ़ी भी हड्डी रोग से ग्रसित हो जाएंगे. जिसकी जवाबदेही राज्य सरकार और जिला प्रशासन की होगी.
पंचायत में पानी की समस्या जस की तस
वही इस संबन्ध में घड़बड़ पंचायत के मुखिया के पति हरे कृष्ण महतो ने बताया कि ब्राह्मण टोला में वर्षो से फ्लोराइड पानी की समस्या है . राज्य और जिला से आकर डॉक्टर की टीम ने पानी की जांच भी की थी . टीम ने ब्राह्मण टोला के लोगों को चापानल से निकल रहे फ्लोराइड पानी पीने से मना भी किया था. लेकिन पानी की दूसरी कोई व्यवस्था नही होने से टोला के लोग फ्लोराइड पानी ही पीने को मजबूर है .
उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल दामोदर नदी का पानी टोला में सप्लाई किया जा रहा है . लेकिन बिना फिल्टर के पानी सप्लाई करने से टोला के लोगों में समस्या जस की तस है.