धनबाद: किसान मोर्चा के तीनों नेताओं को पुलिस ने 'पीआर बॉन्ड' पर छोड़ा

Dhanbad : ग्रामीणों का आक्रोश देखकर पुलिस ने किसान मोर्चा के तीनों नेताओं खेमलाल महतो, कार्तिक महतो और विशाल महतो को 24 घंटे के बाद थाने से पीआर बॉन्ड भरवा कर छोड़ दिया. किसान नेता भौरा 4 ए पेच में जमीन के बदले नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ 13 अप्रैल को धरना पर बैठ गए थे. 13 की देर रात पुलिस ने तीनों नेताओं को हिरासत में ले लिया था. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की जानकारी भौरा जहाज टांड़ के ग्रामीणों को मिली, तो वे थाना का घेराव कर नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिस ने तीनों नेताओ को थाने से पीआर बॉन्ड भरवा कर छोड़ दिया. इस बीच दिन भर थाने के समक्ष पुलिस और बीसीसीएल प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी हुई .

वरीय अधिकारी करेंगे समाधान : सीओ 

इससे पहले भौरा थाने में बीसीसीएल के प्रोजेक्ट ऑफिसर उपेंद्र कुमार सिंह, झरिया सीओ और ग्रामीणों के बीच 4 से 5 घंटे चली वार्ता विफल रही. ग्रामीणों ने 15 अप्रैल को बैठक कर आगे की रणनीति बनाने का फैसला किया है. झरिया के सीओ परमेश कुशवाहा ने मीडिया से कहा कि 14 अप्रैल को बीसीसीएल के अधिकारी और रैयत ग्रामीणों के बीच लगभग 4 से 5 घंटे चली वार्ता विफल रही. अब निर्णय लिया गया है कि अगली बैठक जिला प्रसाशन के वरीय अधिकारियों और बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों के साथ जल्द से जल्द करा कर समस्या का समाधान किया जाएगा .

जमीन का मामला न्यायालय में है : सिंह 

प्रोजेक्ट ऑफिसर उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कुछ ग्रामीणों की जमीन को लेकर विवाद है. इस कारण जहाज टांड़ के ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, वह मामला न्यायालय में है. उक्त जमीन के बदले कुछ लोगों  ने फर्जी तरीके से नौकरी ले ली थी. जाँच-पड़ताल के बाद 5 से 6 लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है. यह मामला न्यायलय में चला गया है. उन्होंने कहा कि कोयला भवन के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द समस्या का निदान करने का प्रयास किया जाएगा. भौरा पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/a-confluence-of-beauty-fashion-and-glamor-happened-in-dhanbad/">धनबाद

में ब्यूटी, फैशन और ग्लैमर का संगम   [wpse_comments_template]