Dhanbad : धनबाद झरिया के अलखडीहा थाना अंतर्गत शुक्रवार को जिनगोड़ा काली स्थान दौड़ा के समीप गुप्त सूचना के आधार पर अलकडीहा पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त छापेमारी की. छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में कोयला जब्त किया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अवैध कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है.
भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया है
वहीं इस छापेमारी को लेकर अलखडीहा प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सिंदरी एसडीपीओ के निर्देश पर शुक्रवार को यह छापेमारी की गई है. जिसमे भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया है. फिलहाल जब्त कोयले को थाना ले जाया जा रहा है.
स्थानीय बच्चे डंपिंग यार्ड से कोयला निकालते है
पुलिस ने बताया कि डंपिग यार्ड से स्थानीय बच्चों के द्वारा कोयला की चोरी की जाती है. घरेलू उपयोग के बाद बचे कोयले को कोयला माफियाओं को बेच दिया जाता है. जिसे आराम से कोयला का काला धंसा चलते रहता है. धनबाद में कोयला खदान में बच्चों का जाना मना है. बच्चे और उनके परिजन उनके जान में खेलकर कोयला की चोरी करने के लिए डंपिंग यार्ड में भेजते है.
कोयला तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा
उन्होंने यह भी कहा की अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगी. किसी भी हाल में कोयले चोरी को बर्दास्त नहीं किया जायेगा. पुलिस कोयला तस्करों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.