धनबाद : रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव आरंभ, 6 दिसंबर तक चलेगा, छह यूनियनों के बीच मुकाबला

  • 12 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती
  • धनबाद जिले में 10 और पूरे मंडल में बनाये गये हैं 33 बूथ 
Dhanbad :  आज से देश में रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव को लेकर मतदान प्रारंभ हो चुका है. जो अगले तीन दिन (4 ,5 और 6 दिसंबर) तक  सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. चार और पांच दिसंबर को सभी रेल कर्मी मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे. वहीं 6 दिसंबर को सिर्फ रनिंग रेल कर्मी मतदान में भाग लेंगे. मतदान को लेकर धनबाद जिले में 10 और पूरे मंडल में 33 बूथ बनाये गये हैं.  धनबाद जिले में डीआरएम ऑफिस के अलावा स्टेशन रोड स्थित रेलवे ऑडिटोरियम, स्टेशन के बगल में स्थित सेफ्टी कैंप, रांगाटांड़ गया पुल के पास स्थित टीआरडी ऑफिस और ओल्ड स्टेशन स्थित कैरेज एंड वैगन ऑफिस में बूथ बनाये गये हैं. इसके अलावा गोमो में सामुदायिक भवन, लोको शेड व रेलवे अस्पताल, कतरास में पीडब्ल्यूआई ऑफिस और पाथरडीह में आरआरआई बिल्डिंग में बूथ बनाये गये हैं. बता दें कि वोटों की गिनती 12 दिसंबर को होगी.

टोटल वोट का 35% मत हासिल करने वाले यूनियन को मिलेगी मान्यता 

रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में छह यूनियनों ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस, ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन, पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ, पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस और स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन के बीच मुकाबला है. यूनियन चुनाव में कुल मत का 35 प्रतिशत वोट लाने वाली यूनियन को मान्यता दी जायेगी. अगर किसी भी यूनियन ने टोटल वोट का 35 प्रतिशत मत हासिल नहीं किया तो जोन के कुल मतों की संख्या का 30 प्रतिशत लाने वाले यूनियन को मान्यता दी जायेगी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-20-2.jpg">

class="size-full wp-image-984407 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-20-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-21-2.jpg">

class="size-full wp-image-984408 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-21-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />