धनबाद : बरमसिया में रेलवे की जमीन पर बनीं 25 अवैध दुकानों को हटाया

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319321&action=edit">(Dhanbad)

के बरमसिया में रेल अधिकारियों ने 28 मई को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. वहां रेलवे की जमीन का अतिक्रमण कर बनी 25 दुकानों को हटाया दिया गया. रेलवे की टीम ने  वहां अवैध रूप से झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को 10 दिन में हटने का आदेश दि‍या है. रेलवे कई महीने से अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर जमीन खाली करने को कह रही थी, लेकिन लोग हटने को तैयार नहीं थे. बरमसिया में रेलवे की जमीन पर चाय की दुकान चालने वाले दुकानदार अजीत कुमार यादव ने बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से यहां  रह रहे थे. लेकिन पिछले तीन महीनों से लगातार रेलवे की ओर उन्हें नोटिस दी जा रही थी. शनिवार को रेलवे की टीम दलबल के साथ अचानक अतिक्रमण हटाने पहुंच गई. इससे उनके समक्ष बड़ी मुसीबत आ गई है. क्‍योंकि चाय दुकान से उनका परिवार चलता है. दुकानदारों ने रेल प्रशासन से स्थाई दुकान आवंटित करने मांग की है, जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें. वे दुकान का उचित किराया भी देने को तैयार हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=319351&action=edit">धनबाद

: बुजुर्ग कपड़ा व्‍यवसायी को कार में लि‍फ्ट दी, जेब से निकाल लिए 41 हजार [wpse_comments_template]