धनबाद : मैथन-बंगाल सीमा पर एक हफ्ते में वाहनों से 14.19 लाख जब्त- एसडीपीओ

Maithon : निरसा के एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने कहा कि कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस की त्वरित कारवाई से अपराधियों पर लगाम लगाने में कामयाबी मिली है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए मैथन में झारखंड-बंगाल की सीमा पर बने चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. मैथन पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में चेकपोस्ट पर वाहनों से 14.19 लाख रुपये और भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किए हैं. एक कार से बीयर की 36 बोततें व 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ बाखला बुधवार को मैथन ओपी में प्रेसवार्ता में जानकारी दे रहे थे. उन्होंने कहा कि मंगलवार को एमपीएल ओपी में अमेक्स सर्विस ट्रांसपोर्ट कंपनी के सइट इंचार्ज इंद्रजीत कुमार ने एक शिकायत दर्ज कराई.  शिकायत में कहा गया कि कुछ लोग कंपनी के नाम जाली कूपन पर पेट्रोल पंप से डीजल का उठाव कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जाली कूपन पर डीजल लेने आए गिरोह के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे. गिरफ्तार युवकों में निरसा के पलारपुर निवासी राकेश बाउरी व धनंजय बागती शामिल हैं. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-kalpana-soren-reached-bengabad-took-blessings-from-the-wife-of-late-mla-salkhan-soren/">गिरिडीह

: बेंगाबाद पहुंचीं कल्पना सोरेन, दिवंगत विधायक सालखन सोरेन की पत्नी से लिया आशीर्वाद
[wpse_comments_template]