धनबाद SDM कार्यालय में विवाह की अनुमति लेने वालों की लगी भीड़

एसडीएम ने खुद संभाली कमान और भीड़ को नियंत्रित किया

Dhanbad: कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस वजह से कई जरूरी कार्यों में रुकावटें भी आ रही हैं. इसे गाइडलाइन को तहत लोगों को करना है. इसके लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों से अनुमति आवश्यक है. इसके लेकर इन दिनों SDM कार्यालय में शादी की अनुमति लेने वालों की भीड़ लगने लगी है.  

इस वजह से पिछले कई दिनों से धनबाद अनुमंडल कार्यालय में लोगो की भारी भीड़ जमा हो रही है. भीड़ को देखते हुए शनिवार को प्रशासन हरकत में आयी. एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने खुद ही कमान संभाली. कार्यालय के बाहर खड़ी भीड़ को नियंत्रित किया. उन्होंने कार्यालय आये लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यवस्थित ढंग से काम करने के कहा.

कोविड गाइडलाइन का पालन करें

बता दें कि उपायुक्त द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है. इसके लिए कई अधिकारियों को कोविड गाइडलाइन के तहत कार्य कराने का निर्देश दिया गया है. एसडीएम और अन्य पदाधिकरी इसके तहत कार्य कर रहे हैं.