धनबाद : फिल्टर प्लांट के HT पैनल हाउस में हो रहा सीपेज, कभी हो सकता है बड़ा हादसा

Dhanbad : जिले के झरिया के जामाडोबा स्थित झमाड़ा के फिल्टर प्लांट के HT पैनल हाउस की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. पिछले 5 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पैनल हाउस में सीपेज हो रहा है जिसका पानी HT पैनल पर गिर रहा है. इसे भी पढ़ें - खुशखबरी">https://lagatar.in/good-news-not-a-single-corona-positive-patient-was-found-in-dumka-in-the-last-four-days/92213/">खुशखबरी

: दुमका में पिछले चार दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले

यहां से लाखों लोगों तक पानी पहुंचाया जाता है. 

आपकों बता दें कि इसी पैनल हाउस से नदी के किनारे लगे सभी मोटर पंप को चलाया जाता है. जो दामोदर नदी के पानी को खींच कर फिल्टर प्लांट को सप्लाई करता है. जिसके बाद फिल्टर हुए पानी को झरिया सहित विभिन्न इलाकों में लाखों की आबादी में सप्लाई किया जाता है. जिसे लाखों लोग पीने में उपयोग करते है. बावजूद इसके पैनल हाउस की मरम्मत नहीं की जाती है. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-husband-and-wife-were-crushed-to-death-by-elephant-who-went-for-defecation/92208/">जामताड़ा

: शौच के लिए गये पति,पत्नी को हाथी ने कुचला, मौत

जर्जर छत गिरने से पानी की सप्लाई बंद हो जायेगी

लगातार इस बारिश से अगर शॉर्ट सर्किट या फिर जर्जर छत गिरती है तो पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद हो जाएगी. पानी की सप्लाई बन्द होने से लाखों लोग इससे प्रभावित होंगे. और अपनी प्यास नहीं बुझा पायेंगे. इसे भी पढ़ें -सौंफ">https://lagatar.in/fennel-water-is-very-beneficial-for-health-effective-in-controlling-blood-pressure-from-digestion/91964/">सौंफ

का पानी हेल्थ के लिए काफी लाभदायक, पाचन से लेकर ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में कारगर

प्रत्येक बरसात में पैनल हाउस का यही हाल रहता है

सूत्रों की माने तो प्रत्येक बरसात में पैनल हाउस का यही हाल रहता है. इसी स्थिति में माडा कर्मियों को भी काम करना पड़ता है. कई बार अधिकारियों को इस जर्जर हाउस की जानकारी दी गई. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. अधिकारियों की इस लापरवाही के कारन पैनल हाउस में कभी भी कोई बड़ी हादसा हो सकता है. इसे भी पढ़ें -फादर्स">https://lagatar.in/fathers-day-special-father-used-to-do-daily-wage-struggled-in-absence-became-a-successful-doctor/92026/">फादर्स

डे स्पेशल : पिता करते थे दिहाड़ी मजदूरी, अभाव में रहकर किया संघर्ष, बने सफल डॉक्टर [wpse_comments_template]