Maithon, Dhanbad : चिरकुण्डा तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेशचंद्र झा ने शनिवार को धनबाद जिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के खिलाफ चिरकुंडा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. सुरेशचंद्र झा ने अपनी शिकायत में कहा है कि शुक्रवार के रात 8.35 बजे मेरे मोबाइल फोन नंबर 9431375363 पर फोन आया. मोबाइल स्क्रीन पर संतोष सिंह, जिला कांग्रेस लिखा दर्शा रहा था. कॉल रिसीव करने पर मुझे धमकी दी गई कि तुम रांची प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर 21 अगस्त से हड़ताल का फैसला वापस ले लो. अन्यथा इसका परिणाम बुरा होगा. मुझे भद्दी भद्दी गालियां दी गई और कहा कि देखते हैं तुम कैसे रांची पहुंचता है. रास्ते में ही जान मार देंगे. उन्होंने थाना प्रभारी से निवेदन किया है कि उनकी जानमाल की रक्षा करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की जाय. इस संबंध मे थाना प्रभारी सुनील सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें :
कांवरियों">https://lagatar.in/group-of-kanwariyas-leaves-for-sultanganj-perform-jalabhishek-in-babadham/">कांवरियों
का जत्था सुल्तानगंज रवाना, बाबाधाम में करें जलाभिषेक 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-19-at-22.05.44.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]