Dhanbad : धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में इलाज कराने आने वाले मरीजों को अब कंप्यूटराइज डॉक्टर पर्ची मिलेगी. इसके लिए इमरजेंसी में काउंटर बनाया गया है. काउंटर में बिजली सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गईं हैं. काउंटर अगले एक-दो दिन में काम करने लगेगा. इसके बाद इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को रजिस्ट्रेशन के बाद कंप्यूटराइज्ड पर्ची मिलेगी. इधर, एसएनएमएमसीएच के ओपीडी में मरीजों के लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन व्यवस्था पूरी तरह ऑनलाइन कर दी गयी. हालांकि पहले दिन रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे कई मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. खासकर बिना मोबाइल के अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के अनुसार ऑनलाइन सेवा को बढ़ावा देने के लिए आम मरीजों के लिए ऑफलाइन काउंटर सेवा बंद की गयी है. नयी व्यवस्था के तहत अब ओपीडी में मरीजों को खुद अपने स्मार्ट मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद ही काउंटर से मरीजों को कंप्यूटराइज पर्ची दी जायेगी. यह भी पढ़ें : स्कूली">https://lagatar.in/147-posts-of-officers-will-be-created-in-the-school-education-department/">स्कूली
शिक्षा विभाग में अफसरों के 147 पद होंगे सृजित