किसान आंदोलन से अब तक क्या हासिल हुआ है
alt="" width="600" height="400" />
वाहन चालकों में जागरूकता बढ़ाने को लेकर हुई चर्चा
शपथ दिलाने के बाद धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा के लिए यातायात विभाग से मिलकर नई ट्रैफिक नीति पुराने वाहनों को अंकित करने. वाहन चालकों में जागरूकता बढ़ाने सहित तमाम बिंदुओं को लेकर चर्चा की गयी. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-government-curbs-rising-crime-in-the-state-otherwise-there-will-be-movement-babulal/18848/">धनबाद: राज्य में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाये सरकार, वरना होगा आंदोलन – बाबूलाल
alt="" width="600" height="400" />
जिसे दुर्घटनाओं में कमी आ सके
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में ट्रैफिक को लेकर जिले के महत्वपूर्ण विभागों के साथ बैठक कर समीक्षा की जायेगी. इसके उपरांत वाहन चालकों के लिए नई रणनीति भी तैयार होगी जिससे कि जिले में यातायात व्यवस्था तथा दुर्घटनाओं में कमी आ सके. उन्होंने यह भी कहा कि पार्किंग ट्रैफिक सिग्नल जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी तैयारी की जायेगी. इसे भी पढ़ें - हर">https://lagatar.in/in-a-government-that-promises-employment-to-2-crore-people-every-year-more-than-2-crores-lost-jobs/18824/">हरसाल 2 करोड़ लोगों को रोजगार का वादा करने वाली सरकार में 2.17 करोड़ ने नौकरी गंवाई
यातायात नियमों का पालन करें – सांसद पीएन सिंह
वही मौके पर मौजूद धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर लोगों से वाहन चलाने के दौरान जागरूक रहने की अपील कि. और साथ ही यातायात नियम का भी पूर्ण रूप से पालन करने को कहा. इसे भी पढ़ें - आग">https://lagatar.in/financial-security-will-be-given-on-fire-damage-can-cover-up-to-10-lakhs/18834/">आगसे हुए नुकसान पर मिलेगी वित्त सुरक्षा, 10 लाख तक ले सकेंगे कवर
alt="" width="600" height="400" />
बिना हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वालों को दिया गुलाब
आपको बता दे कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है. वही सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी एवं यातायात डीएसपी ने सड़क पर बिना हेलमेट के आने जाने वाले बाइक सवार लोगो को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमो का पालन करने की आग्रह की. इसे भी पढ़ें - दो">https://lagatar.in/thieves-targeted-two-closed-houses-theft-of-about-10-lakh-rupees/18831/">दोबंद घरों को चोरों ने बनाया निशाना, करीब 10 लाख रूपये की हुई चोरी