पुलिस अधिकारियों संग बैठक में दिया निर्देश
Dhanbad : धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन ने लोकसभा चुनाव को को लेकर बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक सभी एसडीपीओ, डीएसपी, थाना व ओपी प्रभारी उपस्थित थे. एसएसपी ने लोकसभा चुनाव भयमुक्त, शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने के लिए हर बिंदु पर चर्चा की. कहा कि चुनाव में किसी कीमत पर बाहुबल व धनबल का उपयोग नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति पर रणनीति बनाई गई. एसएसपी ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने, अपराधियों पर अंकुश लगाने, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी अभियान, सभी मतदान केंद्रों का एरिया डोमिनेशन को लेकर दिशा-निर्देश दिया. साथ ही जिले की सभी सीमाओं पर विशेष चौकसी बरतने व पेट्रोलिंग बढ़ाने पर जोर दिया. कहा कि चुनावी प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा. बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार व ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी भी मौजूद थे.सिटी एसपी ने नक्शल क्षेत्रों का किया दौरा
Dhanbad : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर धनबाद पुलिस ने नक्सल इलाकों को खंगालना शुरू कर दिया है. सिटी एसपी अजीत कुमार ने गोविंदपुर व बरवाअड्डा के करीब एक दर्जन इलाकों का दौरा कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इस दौरान वह गोरगा, धरमपुर, रामाकुंडा, काडालागा, हरिहरपुर, मनईडीह, चुटियारो, छोटा जमुआ, पैंजनिया आदि इलाकों में गए और मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति का अवलोकन किया. गांव के लोगों से मुलाकात कर निर्भय होकर लोकतंत्र के महापर्व में लेने और मतदान करने की अपील की. दौरे में सिटी एसपी के साथ डीएसपी शंकर कामती, गोविंदपुर व बरवाअड्डा पुलिस के जवान भी शामिल थे.बीडीओ ने तेलमच्चो में की वाहनों की जांच
Mahuda : लोकसभा चुनाव के मध्यनजर बाघमारा बीडीओ डॉ. सुषमा आनन्द ने मंगलवार की रात धनबाद-बोकारो सीमा पर तेलमच्चो चेकनाका पर वाहनों की सघन जांच की. उनके साथ महुदा थाना प्रभारी दल-बल के साथ वहां मुस्तैद थे. जांच के क्रम में उधर से गुजरने वाले सभी चार पहिया वाहनों की डिक्की खोलवाकर जांच की गई. वाहन के कागजात की भी पड़ताल की गई. वाहन चालकों से भी गहन पूछताछ की गई . बीडीओ ने बताया कि उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर जांच अभियान चलाया गया.बीडीओ-सीओ ने प्रखंड कर्मियों को दिलाई शपथ
Maithon : एगयरकुंड प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ मधु कुमार व सीओ कृष्णा मरांडी ने कर्मियों को मतदान के प्रति शपथ दिलाई. उन्हें लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं के मताधिकार का प्रयोग कराने और उन्हें मतदाने के लिए प्रेरित की सलाह दी गई. सीओ कृष्ण मरांडी ने कर्मियों को राष्ट्र प्रति अपना फर्ज निभाने की अपील की. मौके पर बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.व्यवसायी विश्वनाथ केजरीवाल के निधन पर शोक
Barakar (Dhanbad) : बराकर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सह मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ सदस्य विश्वनाथ केजरीवाल का निधन हो गया. बराकर हाट तल्ला निवाशी विश्वनाथ केजरीवाल कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका निधन 25 मार्च की शाम उनके निवास पर हो गया. उनके निधन की खबर से व्यवसायियों व मारवाड़ी समाज में शोक की लहर दौड़ गई. मंगलवार को बराकर नदी तट के मारवाड़ी श्मशान घाट पर उनका उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में व्यवयायियों के अलावा पंचायती समाज मंदिर कमेटी, समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य व गणमान्य लोग शामिल हुए. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-excise-department-raids-chandankiyari-huge-quantity-of-illegal-liquor-seized/">बोकारो: चंदनकियारी में उत्पाद विभाग का छापा, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त [wpse_comments_template]