धनबाद : सिविल कोर्ट में प्रधान जिला जज दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे

Dhanbad : धनबाद के प्रधान जिला जज राम शर्मा बुधवार, 6 अप्रैल को दुर्घटनाग्रस्‍त होने से बाल-बाल बचे. कोर्ट से घर के लिए निकलते समय जज के वाहन में एक स्कूटी सवार टक्कर मारते-मारते बचा. घटना के बाद स्कूटी सवार व्यक्ति को जज ने बुलाया, तो उसने अपनी गलती मानने के बादले जज से ही उलझ गया. उनके साथ बदसलूकी भी की. इससे नाराज जज ने तत्काल कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस को उक्‍त युवक को हाजत में बंद करने का निर्देश दिया. इसके बाद धनबाद थाने की पुलिस पहुंची और स्कूटी सवार व्यक्ति को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू की.

जजों की सुरक्षा में फि‍र सेंध

बताते चलें कि धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आंनद की मौत के बाद प्रशासन ने सिविल कोर्ट में जजों की सुरक्षा बढ़ा दी थी. जजों के आवास से कोर्ट तक सुरक्षा की व्‍यवस्‍था की गई थी. लेकिन इस पर ज्‍यादा दिन अमल नहीं हो सका. उत्‍तम आनंद का मामला ठंडा पड़ने के बाद जजों की सुरक्षा में ढिलाई शुरू हो गई है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=284107&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : स्‍कूलों के समय में बदलाव पर होगा पुनर्विचार- शिक्षा सचिव [wpse_comments_template]