Chirkunda : चिरकुंडा के पंचेत रोड स्थित मनोज अग्रवाल की राशन दुकान में चोरों ने शनिवार की रात गल्ले से नकद 3 लाख रुपए की चोरी कर ली. चोर पीछे की दीवार काट कर दुकान में घुसे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. दुकानदार मनोज अग्रवाल ने चिरकुंडा थाना में इसकी लिखित शिकायत दी है. मनोज अग्रवाल ने बताया कि शनिवार की राज करीब 8 बजे वह दुकान बंद कर नेहरू रोड स्थित अपने घर चले गए थे. रविवार की सुबह जब दुकान आकर खोला, तो घटना की जानकारी हुई. दुकान के पीछे की दीवार व एसबेस्टस शीट टूटी हुई थी और अंदर सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काट दिया है. वहीं बगल स्थित लाइफ लाइन मेडिकल में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार भी काट दिया है. दुकानदार ने बताया कि दुकान के दोनों गल्लों का लॉक टूटा हुआ था और उसमें रखे नकद 3 लाख रुपए गायब थे. हालांकि चोर दुकान से कोई अन्य सामान नहीं ले गए हैं. चिरकुंडा थाना के एसआई निरंजन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की ओर दुकान मालिक से घटना की जानकारी ली. पुलिस चोरों की पहचान व तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-treatment-of-patients-will-start-soon-in-8-departments-of-snmmchs-super-specialty/">धनबाद
: SNMMCH के सुपर स्पेशियलिटी में 8 विभागों में जल्द शुरू होगा मरीजों का इलाज