धनबाद : गुंडाराज की बात करने वाले खुद कर रहे गुंडागर्दी- जलेश्वर

Dhanbad : झारखंड में गुंडाराज की बात करने वाले लोग  खुद गुंडागर्दी कर रहे हैं. इसका जीता जागता उदाहरण बाघमारा के चिटाही धाम का यह परिवार है, जो भाजपा विधायक ढुल्‍लू महतो के खिलाफ पिछले तीन दिनों से धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304310&action=edit">

(Dhanbad) के रणधीर वर्मा चौक पर धरने पर बैठा है. यह बातें राज्‍य के पूर्व मंत्री सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहीं. वह पीड़ि‍त परिवार के साथ 6 मई को धरने पर भी बैठे. उन्होंने कहा कि आखिर क्या वजह है कि डीसी के आदेश के बाद भी इस परिवार की दुकान आज तक नहीं खुली. बाघमारा विधायक ढुल्‍लू महतो की प्रताड़ना से तंग आकर यह परिवार जान देने पर तुला है. लेकिन अभी तक इसे न्याय नही मिला. परिवार के पास खाने के लिए कुछ भी नही है, बच्चों की पढ़ाई बंद है. पिछले कई माह से विधायक ने इनकी दुकान बंद कराने के लिए वहां टैंकर लगा रखा है, ईंट गिरा दी है. उन्‍होंने प्रशासन से इस मामले में अविलंब कार्रवाई करने की मांग की. ज्ञात हो कि अपनी जमीन और दुकानदारी बचाने के लिये चीटाही धाम की कुंती देवी अपने पति अशोक महतो और बेटी, बेटा के साथ रणधीर वर्मा चौक पर धरने पर बैठी हैं. 5 मई को पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को भी पत्र दे चुकी हैं. लेकिन उन्होंने ने भी इस मामले में चुप्पी साध ली.

बाबूलाल को धनबाद में नहींं दि‍खा गरीब का दर्द- ब्रजेंद्र

  [caption id="attachment_304465" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/brajendrakkk-225x300.jpg"

alt="" width="225" height="300" /> जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष ब्रजेंद्र सिंह[/caption] इधर, धनबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी पर पटलवार किया. कहा कि बाबूलाल 2019 में चुनाव से पहले चिल्ला-चिल्ला कर बोलते थे कि कुतुब मीनार से छलांग लगाकर जान दे दूंगा, पर भाजपा में नहीं होऊंगा. वही मरांडी सत्ता के लोभ में अपनी पार्टी को समाप्त कर बीजेपी में शामिल हो गए. बाबूलाल 5 मई को धनबाद आए थे और यहां की समस्याओं पर घड़ियाली आंसू खूब बहाए. कांग्रेस उनसे पूछती है रघुवर दास के 5 साल के शासन में कितने मुकदमे हुए थे और आज ढाई साल में कितने मुकदमे हुए इसका डाटा निकाल लीजिए. दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा. बाबूलाल जिस रणधीर वर्मा चौक पर घड़ियाली आंसू बहा रहे थे, उनके बगल में ही बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्‍लू महतो का सताया वहां का एक परिवार न्याय के लिए धरने पर बैठा था. लेकिन उन्होंने उस लाचार परिवार की सुध लेना जरूरी नहीं समझा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304405&action=edit">धनबाद

: डॉ. समीर से रंगदारी मामले में अमन सिंह के 4 गुर्गे गिरफ्तार [wpse_comments_template]