धनबाद : बीसीसीएल के 16 चीफ मैनेजरों का तबादला II समेत 2 खबरें एक साथ

Dhanbad : बीसीसीएल में चीफ मैनेजर रैंक के 16 अधिकारियों का तबादला किया है. मुख्यालय द्वारा बुधवार को जारी आदेश के अनुसार ज्ञानेश्वर कुमार को पीओ एबीडीके कोलियरी बस्ताकोला, अवधेश को गोविंदपुर एरिया, अरविंद झा को प्रोजेक्ट ऑफिसर ऐना कोलियरी बनाया गया. इसके साथ ही सलेंद्र कुमार को पीओ लोदना कोलियरी तथा एलएल पवन को पीओ गोपालीचक बनाया गया है.

टाटा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का होगा विस्ता

Dhanbad : रेलवे के वरीय अधिकारियों ने बुधवार को कई स्पेशल ट्रेनों के विस्तार का फैसला किया है. इसमें टाटा-वाराणसी- टाटा स्पेशल ट्रेन शामिल है. बताया जाता है कि टाटा-वाराणसी स्पेशल का फिलहाल 25 जून तक और वाराणसी-टाटा स्पेशल का परिचालन 26 जून तक होना था. अब इस ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया जा रहा है. ट्रेनों की समय सारणी में कोई फेरबदल नहीं होगा. [wpse_comments_template]