धनबाद : चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए

Maithon : चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. आदर्श मतदान केंद्र जेकेआरआर प्लस टू स्कूल चिरकुंडा और चिरकुंडा बालक-बालिका मध्य विद्यालय में हैं. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि दोनों बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पंडाल, पंखा, गुब्बारा, बच्चों के लिए खिलौने, कार्पेट, ठंडा पानी आदि की व्यवस्था रहेगी. वोट डालने आने वाले मतदाताओं को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा. कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान व सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के 21 वार्डों में कुल 38 मतदान केंद्र हैं. सभी बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय, पंखा, साफ सफाई, डस्टबिन सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. बूथों पर नगर परिषद ने अमर दास, चिन्मय बनर्जी, अनिल साव, बैजू साव, अनूप कुमार व ओंकारनाथ श्रीवास्तव को बतौर सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त किया है. [wpse_comments_template]