धनबाद: बेलगढ़िया टाउनशिप के लोगों का बकाया भुगतान को लेकर जरेडा कार्यालय में हंगामा

Dhanbad: झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार के कार्यालय में मंगलवार को जोरदार हंगामा किया गया. दरअसल बलियापुर बेलगढ़िया टाउनशिप से पहुंचे लोगों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर हंगामा किया है. जिसके बाद मौके पर प्रभारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि, उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द किया जाएगा. साथ ही उनके बकाये का भी भुगतान जल्द कराने का प्रयास किया जाएगा. आपको बता दें कि बलियापुर बेलगढ़िया टाउनशिप के लोगों पुनर्वास की पहली किस्त के बाद कोई राशि नहीं दी गई. जिसके विरोध में लोगों ने झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार के कार्यालय पर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इसे भी पढ़ें- रिम्स">https://lagatar.in/dmch-practitioners-shut-down-opd-service-in-support-of-movement-of-rims-resident-doctors/35486/">रिम्स

रेजिडेंट डॉक्टर्स के आंदोलन के समर्थन में DMCH के चिकित्सकों ने OPD सेवा रखी बंद [caption id="attachment_35555" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/1668eda6-fcc4-4a04-a375-d14ce983f80822222222222.jpg"

alt="बकाया भुगतान की मांग को लेकर जरेडा कार्यालय में हंगामा" width="600" height="400" /> बकाया भुगतान की मांग को लेकर जरेडा कार्यालय में हंगामा[/caption]

बकाया भुगतान की मांग

वहीं बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों का आरोप था कि, जिला प्रशासन द्वारा उन्हें अग्नि प्रभावित एवं बहु धंसान वाले क्षेत्र से बेलगढ़िया टाउनशिप में शिफ्ट कराया गया था. जिसके बाबत 3 वर्ष में 500 दिनों की मजदूरी और शिफ्टिंग चार्ज देने की बात कही गई थी. लेकिन वर्ष 2019 के सितंबर-अक्टूबर में पहली किस्त के भुगतान के बाद से विभाग के अधिकारी टालमटोल वाला रवैया अख्तियार कर लिया है. पूरे मामले को समझने के बाद अपने पद पर हाल ही में योगदान देने वाले प्रभारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि, उनकी समस्याओं को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. और उनके बकाया राशि का भुगतान भी जल्द कर दिया जाएगा. देखें वीडियो-    इसे भी पढ़ें- वादे">https://lagatar.in/raghuvar-government-damages-jharkhand-3000-crores-sita-soren/35448/">वादे

पर खरी नहीं उतरी कांग्रेस, किसानों की कर्ज माफी का 1000 करोड़ सरेंडर करने की योजना [caption id="attachment_35556" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/506faf90-21dc-4ce5-bfbb-c6ea535e2dd43333333333333333333333333.jpg"

alt="बकाया भुगतान की मांग को लेकर जरेडा कार्यालय में हंगामा" width="600" height="400" /> बकाया भुगतान की मांग को लेकर जरेडा कार्यालय में हंगामा[/caption]