Dhanbad : धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवा पूर्व हटिया मोड़ पर एनएच पर सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान हलोदी हेंब्रम तिलाबनी के रूप में हुई. वह बागदुडीह चिटाही आदिवासी टोला की रहने वाली थी. मिली जानकारी के अनुसार, हलोदी हेंब्रम के बेटे की शादी 29 मई को है. वह शादी का निमंत्रण कार्ड बांट कर अपने घर लौट रही थी. वह हाथ में छतरी लिये सड़क पार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार एक कंटेनर ने उसे चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल एसएनएमएमसीएच ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि महिला अपने छोटे पुत्र सुधीर हेंब्रम की शादी धूमधाम के साथ करने के लिए अपने स्तर से ही मेहमानों को निमंत्रण कार्ड बांटने में जुटी थी. लेकिन हादसे के बाद घर में मायूसी छा गयी. यह भी पढ़ें : रोहतास">https://lagatar.in/rohtas-fire-breaks-out-in-a-container-parked-on-nh-19-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/">रोहतास
: NH-19 पर खड़े कंटेनर में लगी आग, लाखों के सामान जलकर राख