धनबाद : समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से मजदूर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Dhanbad : डॉक्टरों के अभाव और समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से मजदूर की मौत हो गयी. धनबाद के बीसीसीएल एरिया 12 अंतर्गत दहीबाड़ी कोलियरी में कार्यरत 57 वर्षीय मज़दूर की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. जिसके बाद परिजन ने आनन- फानन में दहीबाड़ी कोलियरी कार्यालय पहुंचे और एम्बुलेंस की मांग कि .लेकिन कर्मियों ने यह कहकर  बात टाल दिया की पिछले चार वर्षों से एम्बुलेंस खराब पड़ी है. इसे भी पढ़ें - आज">https://lagatar.in/todays-horoscope-it-is-a-day-of-hard-work-for-the-people-of-aquarius-zodiac/37993/">आज

का राशिफल: कुम्भ राशि के जातकों के लिए कड़ी मेहनत करने का दिन

एंबुलेंस नहीं मिलने पर मजदूर की मौत

समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने पर मजदूर की मौत हो गयी. जिसके बाद गुस्साएं परिजनों ने शव को दहीबाड़ी कोलियरी के समक्ष रख प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद पंचेत पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों को शांत करने की कोशिश करने लगी. परिजनों ने बताया कि जब चिकित्सक से दिखाने की बात कही तो उसपर भी असमर्थता जाहिर किया गया. इस बीच ननकू भुइयां की तबियत बिगड़ती ही चली गयी. वक्त पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण मज़दूर ननकू भुइयां की मौत उसके घर पर ही हो गयी . इसे भी पढ़ें - बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-names-of-unqualified-beneficiaries-can-be-removed-from-permanent-waiting-list/37985/">बोकारो:

हटाये जा सकते हैं स्थाई प्रतीक्षा सूची में अयोग्य लाभुकों के नाम

शव को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

ननकू की मौत से गुस्साए  परिजनो ने शव को कोलियरी  कार्यालय ले जाकर शव के साथ प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज  दिया . इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/call-for-solidarity-among-jharkhand-agitating-organizations/37984/">झारखंड

आंदोलनकारी संगठनों के बीच एकजुटता का आह्वान

बेटे ने की प्रबंधन से मुआवजे की मांग

वही प्रदर्शन कर रहे मृतक के पुत्र गुड्डू भईया का कहना है कि डॉक्टर एवं एंबुलेंस के अभाव में हमारे पिता की मौत हुई है. अगर वक्त पर एम्बुलेंस और डॉक्टर मिल जाते तो पिता की सही इलाज हो जाती और हमारे पिता आज हमारे बीच मे होते.लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके कारण हमारे पिता की मौत हो गई . इसलिये प्रबंधन शीघ्र नियोजन एवं सभी बेनिफिट दें. इसे भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/deoghar-is-also-included-in-the-top-ten-districts-of-the-country-in-the-case-of-corona-infection/37981/">कोरोना

संक्रमण के मामले में देश के टॉप टेन जिलों में देवघर भी शामिल