धनबाद : मजदूरों का छलका दर्द, कहा- कोयला नहीं मिला तो भूखों मर जायेंगे

ब्लॉक 2 क्षेत्रीय कार्यालय समक्ष किया जोरदार प्रदर्शन

Baghmara : बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष कोयला मजदूरों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.  प्रदर्शन में नदखरकी, बेनीडीह व जमुनिया कोल डंप के मजदूर शामिल थे. उन्होंने लोकल सेल में आवंटित कोयले की आपूर्ति बढ़ाने, डीओ का ऑफर देने की मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. बीसीसीएल प्रबंधन पर लोकल सेल की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पर्याप्त कोयला नहीं मिला, तो वे भूखों मर जाएंगे. प्रबंधन वस्तुस्थिति पर गौर करे. साथ ही चेतावनी दी कि कोयला ऑफर बढ़ाने व पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध कराने की मांग को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो वे उग्र आंदोलन छेड़ेंगे. मजदूरों का नेतृत्व कर रहे जुलूस राम भुइयां ने कहा कि प्रबंधन आउटसोर्सिंग कंपनी का उन्नत किस्म का कोयला तीनों कोल डंप में तत्काल उपलब्ध कराये. मजदूर नेता रिझु रविदास ने कहा कि प्रबंधन के रवैये से मजदू और उनके बाल-बच्च क्षेत्र से पलायन करने को मजबूर हैं. कैलाश राम ने कहा कि पहले अकेले नदखरकी कोलडंप से प्रतिमाह 1000 ट्रक कोयला लोकल सेल के तहत निकलता था. वर्तमान में 10 ट्रक पर भी आफत है, जिससे मजदूरों के समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गई है. मजदूरों ने बताया कि आंदोलन के अगले चरण में 4 जनवरी को लुती पहाड़ी मोड़ से ब्लॉक दो कार्यालय तक खाली झोरा के साथ प्रदर्शन होगा. 6 जनवरी को मशाल जुलूस व 8 जनवरी को तीनों कोलियरियों में चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शन के बाद ब्लॉक 2 जीएम को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शन में उपेंद्र दास, राजू चौहान, संजय भुइयां, रवि कुमार भुइयां, राम स्वरूप यादव, लक्षवा देवी, शीला कुमारी, ललिता देवी, जग्गू गोप, भक्तु रविदास आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-randhir-vermas-33rd-martyrdom-day-celebrated-with-reverence/">

धनबाद : श्रद्धा के साथ मनाया गया रणधीर वर्मा का 33वां शहादत दिवस
[wpse_comments_template]