Baghmara : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-11-year-old-boy-shook-the-hearth-of-the-english-government-had-to-be-jailed/">(Dhanbad)
जिले के बाघमारा ब्लॉक दो परियोजना क्षेत्र में 5 अगस्त की सुबह 8 बजे अवैध कोयला खनन के दौरान मलबे में दबकर एक युवक दशरथ रवानी की मौत हो गई. वह बांसजोड़ा का रहने वाला था.जबकि कई लोग बाल-बाल बच गए और भागकर जान बचाई. घटना बाघमारा और खरखरी ओपी सीमा क्षेत्र की है. घटनास्थल पर क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था. पुलिसिया कार्रवाई के डर से लोग शव को लेकर भाग निकले. जगह-जगह जमे खून के थक्के भीषण हादसे की गवाही दे रहे हैं. खदान में कोयले से भरी और खाली बोरियां, टोकरी, गैलन में भरा पानी आदि पड़े हुए थे. जानकारी के अनुसार, परियोजना क्षेत्र में दर्जनों लोग अवैध कोयला खनन में लगे हुए थे. इसी दौरान ऊपर से एक बड़ी चट्टान गिर गई, जिसके नीचे दबने से दशरथ रवानी की मौत हो गई. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. पलक झपकते पूरे इलाके में यह खबर फैल गई. आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और काफी मशक्कत कर मलबे से क्षत-विक्षत शव को निकाला. हादसे के बाद करीब दो घंटे तक सबूत मिटाने का खेल चलता रहा, लेकिन न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही बीसीसीएल प्रबंधन के लोग. वहीं घटनास्थल पर मौजूद कुछ सफेदपोश मोबाइल से घटनास्टल की तस्वीर लेने से लोगों को रोकते नजर आए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-11-year-old-boy-shook-the-hearth-of-the-english-government-had-to-be-jailed/">धनबाद
: 11 साल के बच्चे ने अंग्रेजी सरकार की चूलें हिला दी, काटनी पड़ी थी जेल [wpse_comments_template]