धनबाद जिला परिषद के सदस्यों को अगले हफ्ते तक मिल जाएंगे 20-20 लाख रुपये

धनबाद जिला परिषद बोर्ड की बैठक में 22 योजनाएं हुईं पारित

Dhanbad: सोमवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला परिषद बोर्ड की बैठक में 22 योजनाएं पारित हुईं. बैठक में निर्णय हुआ कि क्षेत्र के विकास के लिए जिला परिषद के सभी सदस्यों को 20 -20 लाख रुपए राशि अगले एक सप्ताह के भीतर आवंटित की जाएगी. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने की. बैठक में जिला परिषद की उपाध्यक्ष हसीना खातून, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी दशरथ चंद्र दास समेत जिला परिषद के सदस्यगण उपस्थित हुए.

दो विषयों पर आपत्ति भी दर्ज

बोर्ड की बैठक में दो विषयों पर आपत्ति भी दर्ज की गई. जिला परिषद सदस्य अशोक सिंह ने मॉल बनाने के फैसले पर आपत्ति दर्ज की. उन्होंने कहा कि लुबी सर्कुलर रोड में कांग्रेस कार्यालय, इंटक भवन, आईएमए भवन न्यायालय के आदेश के बाद से वर्षों से बंद है. इन बंद पड़े भवनों को टेक्सटाइल मार्केट की तर्ज पर खोलने का प्रस्ताव वर्ष 2018 में लिया गया था. प्रस्ताव बोर्ड से पारित भी हुआ, जबकि बोर्ड बैठक में उपरोक्त भवनों को डेमोलिस करके वहाँ मॉल बनाने का प्रस्ताव लाया गया है, यह एक हास्यपद विषय है.

15 करोड़ की लागत से बनेगा मॉल

दूसरी तरफ जिला परिषद निधि से सदस्यों को 20-20 लाख की राशि भुगतान करने के निर्णय पर जिला परिषद कर्मचारियों ने आपत्ति दर्ज की है. बताया गया कि कर्मचारियों ने न्यायालय से केस जीत लिया है. जिला परिषद निधि की राशि वेतनमद में ही खर्च होगी.

डीडीसी ने कहा अब 20-20 लाख की राशि भुगतान के लिए 8 दिनों के भीतर विचार-विमर्श कर किया जाएगा. जिला परिषद की विभिन्न आय के स्रोत से आने वाली राशि से सदस्यों को राशि आवंटित की जाएगी. डीडीसी ने कहा, पुराना बाजार पानी टंकी के पास 15 करोड़ की लागत से मॉल बनाया जाना है. इसके लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है.