धौनी का बड़ा दिल: टीम इंडिया के मेंटॉर बनने की BCCI से नहीं लेंगे फीस

Lagatar Desk : रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धौनी ने एक बार फिर साबित किया है कि वे सही मायने में बड़े दिल वाले हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मेंटॉर के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए वे बीसीसीआई से कोई फीस नहीं लेंगे. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कि टी20 वर्ल्डकप में मेंटॉर की भूमिका निभाने के लिए एमएस धोनी कोई फीस नहीं लेंगे. जय शाह ने बीसीसीआई की ओर से एमएस धोनी का शुक्रिया भी अदा किया है.

टी20 वर्ल्डकप 17 अक्टूबर से

टी20 वर्ल्डकप UAE और ओमान में हो रहा है. 17 अक्टूबर को इसका पहला मैच खेला जाना है. लेकिन टीम इंडिया का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होना है. बीसीसीआई ने जब टी20 वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यों की टीम का ऐलान किया था, तभी इस बात की जानकारी दी गई थी कि एमएस धोनी इस बार टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटॉर काम करेंगे. इसे भी पढ़ें- RMC">https://lagatar.in/special-initiative-rmc-best-worship-pandals-following-covid-guidelines-cleanliness-will-be-honored/">RMC

की विशेष पहल: कोविड गाइडलाइन और सफाई का पालन करने वाले सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल होंगे सम्मानित
[wpse_comments_template]