होली को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्कः डीसी रांची

Ranchi: होली और रमजान को लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. बुधवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय में केन्द्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा समेत जिला प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. सदस्यों ने अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्रवाई, रैश ड्राइविंग पर रोक और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की.

प्रशासन की सख्त हिदायत-अफवाहों से बचें, पुलिस को दें जानकारी

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि होली को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. किसी भी तरह की अफवाहों से बचने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस-प्रशासन को देने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले मैसेज को न फैलाएं, क्योंकि साइबर सेल इन पर कड़ी नजर रख रही है.

महिलाओं को भी मिलेगा शांति समिति में स्थान, जारी होंगे आई-कार्ड

बैठक में निर्णय लिया गया कि शांति समिति में नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा. थाना और अंचल कार्यालयों को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है और सत्यापन के बाद नए सदस्यों को समिति से जोड़ा जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि समिति में महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी और सदस्यों के लिए आई-कार्ड जारी किए जाएंगे.

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों की खैर नहींः डीआईजी

डीआईजी-सह-एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि रांची की संस्कृति हमेशा से सौहार्दपूर्ण रही है और इस बार भी होली और रमजान को मिलजुल कर मनाया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी. डीआईजी ने बताया कि होली के दौरान पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे और संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि छोटी-छोटी बातों को बड़ा न बनने दें और समाज में शांति बनाए रखें. इसे भी पढ़ें – AIMPLB">https://lagatar.in/aimplb-warned-modi-government-about-waqf-amendment-bill-protest-at-jantar-mantar-on-17th/">AIMPLB

ने मोदी सरकार को वक्फ संशोधन बिल को लेकर खबरदार किया, 17 को जंतर-मंतर पर धरना
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3