स्टेडियम में कुत्ता टहलाना IAS दंपती को पड़ा महंगा, दोनों का तबादला

New Delhi  : दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाना आईएएस दपंती को भारी पड़ गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईएएस दंपती संजीव खिरवार और रिंकू दुग्गा का ट्रांसफर कर दिया है. यह कार्रवाई संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा की ओर से त्यागराज स्टेडियम में सुविधाओं के दुरुपयोग के संबंध में सामने आई मीडिया रिपोर्ट के बाद हुई है. जारी आदेश के मुताबिक संजीव खिरवार का लद्दाख और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा का अरुणाचल प्रदेश में ट्रांसफर कर दिया गया है. दोनों ही 1994 कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

कोच ने की थी शिकायत

दरअसल, एक कोच ने दावा किया था कि पहले वे रात 8 या 8.30 बजे तक ट्रेनिंग करते थे. लेकिन अब उनको 7 बजे ग्राउंड खाली करने को कह दिया जाता है, ताकि IAS अफसर वहां अपने कुत्ते संग टहल सकें. कोच ने कहा कि इससे उनकी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन में दिक्कत पैदा हो रही है.

संजीव खिरवार ने आरोपों को गलत बताया

वहीं 1994 बैच के आईएएस अफसर संजीव खिरवार ने अपने उपर लगे आरोपों को गलत बताया था. उन्होंने ये तो कबूला था कि वह कभी-कभी कुत्ते को वहां टहलाने लेकर जाते हैं, लेकिन इस बात से इनकार किया था कि इससे एथलीट्स की प्रैक्टिस में रुकावट आती है.

कुत्ता रेसिंग ट्रैक, फुटबॉल फील्ड पर घूमता देखा गया था

दिल्ली सरकार के नियंत्रण वाला त्यागराज स्टेडियम 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार हुआ था. स्टेडियम प्रशासक अजीत चौधरी ने कहा था कि सात बजे के बाद स्टेडियम में कोई IAS आते हैं, इसकी जानकारी उनको नहीं है, क्योंकि वह 7 बजे वहां से चले जाते हैं. खबर के मुताबिक, खिरवार मंगलवार को करीब 7.30 बजे स्टेडियम में अपने कुत्ते के साथ देखे भी गए थे. वह कुत्ता रेसिंग ट्रैक, फुटबॉल फील्ड पर घूमता देखा गया, जिसको सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं रोक रहे थे. इसे भी पढ़ें – CM">https://lagatar.in/cm-asked-for-equal-rights-to-tamil-as-hindi-pm-said-tamil-language-global/">CM

ने मांगा तमिल को हिंदी जैसा समान अधिकार, PM बोले- तमिल भाषा ग्लोबल
[wpse_comments_template]