स्वच्छ सर्वेक्षण में झारखंड के शहरों का दबदबा, जमशेदपुर को राष्ट्रपति व बुंडू को केन्द्रीय मंत्री करेंगे सम्मानित

Ranchi : झारखंड के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य के शहरों ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में की जाएगी. इस अवसर पर झारखंड के जमशेदपुर शहर को राष्ट्रपति  द्वारा सम्मानित किया जाएगा, जबकि बुंडू को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री सम्मानित करेंगे.

राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने शहरों की स्वच्छता को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इनमें डोर टू डोर कचरा उठाव, सेग्रीगेशन और डिस्पोजल शामिल हैं. इसके अलावा ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर भी कार्य हुआ है. कई शहरों में इसके लिए प्लांट अधिष्ठापित किए गए हैं, जबकि ज्यादातर शहरों में ऐसे प्लांट निर्माणाधीन हैं.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में विभाग और निकायों के प्रयास

- डोर टू डोर वैस्ट कलेक्शन: सभी क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित किया गया.
- सेग्रीगेशन एंड प्रोसेसिंग ऑफ वैस्ट: कचरे को अलग-अलग करने और उसका प्रसंस्करण करने पर जोर दिया गया.
- पीट कंपोस्टिंग एंड ऑनसाइट कंपोस्टिंग: नगर निकायों और नागरिकों को पीट कंपोस्टिंग और ऑनसाइट कंपोस्टिंग के लिए प्रोत्साहित किया गया.
- रीसाइक्लर्स को जोड़ना: रीसाइक्लर्स को नगर निकायों के साथ जोड़ा गया.
- कैरी बैग और सिंगल यूज प्लास्टिक: कैरी बैग को प्रतिबंधित किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लाई गई.
- स्वच्छता ऐप: स्वच्छता ऐप के माध्यम से सफाई से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निदान किया गया.