गिरिडीह में आंधी-बारिश से दर्जनों पेड़ गिरे, बिजली गुल

Giridih : गिरिडीह जिले के कई हिस्सों में शनिवार को दोपहर दो बजे के बाद तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. लेकिन बारिश के पहले चली जोरदार आंधी से दर्जनों पेड़ उखड़ गए और बिजली के तार टूट गए. कहीं होर्डिंग उखड़ गए, तो कहीं घरों के छपर उड़ गए. आंधी में पचंबा थाना के सामने एक आम का पेड़ गिर गया. जिससे पेड़ के नीचे खड़े आठ बाइक और एक चार पहिया वाहन दबकर क्षतिग्रस्त हो गए. तेज आंधी में गिरिडीह सदर अस्पताल, एसपी आवास, हुट्टी बाजार, भंडारीडीह, पचंबा समेत कई क्षेत्रों में सड़कों पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हुआ है. कई घरों के छपर उड़ गए. इसके के साथ-साथ बिजली के तार व पोल भी टूट कर गिर गए, जिससे शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई. बारिश रुकने के बाद नगर निगम शहर की साफ-सफाई में जुट गया है. यह भी पढ़ें : अबुआ">https://lagatar.in/3533-families-of-ranchi-got-permanent-houses-under-abua-awas-yojana-they-took-home-the-housewarming-ceremony/">अबुआ

आवास योजना से मिला पक्का घर, रांची के 3533 परिवारों ने किया गृह प्रवेश