ADG नवीन कुमार सिंह के चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Ranchi: वायरलेस एडीजी कुमार सिंह के चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मंगलवार को चालक मिथिलेश कुमार ने अपने क्वार्टर की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना लालपुर थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर की है.

पत्नी की मौत के बाद डिप्रेशन में थे मिथिलेश

जानकारी के अनुसार चालक मिथिलेश कुमार की पत्नी की कुछ दिनों पहले मौत हो गई थी. जिस वजह से मिथिलेश कुमार हमेशा डिप्रेशन में रहता था. इसी दौरान मंगलवार को स्टाफ क्वार्टर की छत पर जाकर मिथिलेश कुमार ने फांसी लगा ली. जिसके बाद अन्य सहयोगियों ने मिथिलेश कुमार का शव लटकते देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.