अभी नहीं बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, कोरोना की दूसरी लहर को लेकर लिया गया फैसला

परिवहन आयुक्त ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र जारी कर दिया निर्देश

Ranchi : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार कई फैसले ले रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार शाम तक सरकारी विभाग को लेकर कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं. इस बीच सरकार ने एक फैसला लिया है कि कोरोना संक्रमण को देख ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम पूरी तरह से बंद कर दिया जाए. परिवहन आयुक्त किरण कुमार पासी ने इस बाबत सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र जारी किया है.

परिवहन आयुक्त ने कहा है कि लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस को जारी करने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए. साथ ही वैसे सभी ड्राइविंग लाइसेंस जिनकी वैधता समाप्त होने वाली है, उसे अभी वैध समझा जाएगा. वहीं वैसे आवेदक जिनका स्लॉट इस अवधि में निर्धारित है, उसका स्लॉट फिर से निर्धारित किया जाएगा. बता दें कि शुक्रवार सुबह ही मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने राज्य सचिवालय को लकर रोस्टर प्रणाली लागू करने का निर्देश दे दिया है. वहीं अब राज्य सरकार से मिनी लॉकडाउन करने की भी मांग उठने लगी है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/DL1.jpg"

alt="" class="wp-image-50859"/>

पब्लिक प्लेस पर 5 से अधिक लोगों के जमावड़े पर पाबंदी

परिवहन आयुक्त ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि राज्य में कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है. स्थिति काफी विकट हो रही है. ऐसे में आम नागरिकों के साथ ही सरकारी कर्मियों के स्वास्थ्य और जीवन की रक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए पूर्व में ही मुख्य सचिव ने किसी तरह के जमावड़े पर सीधे तौर पर मनाही कर दी है. केवल शादी और दाह संस्कार के लिए उचित संख्या में ही लोगों को शामिल होने की इजाजत दी है. इसके साथ ही उन्होंने किसी भी पब्लिक प्लेस पर 5 से अधिक लोग के जमावड़े पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. इन्हीं आदेशों के संदर्भ में परिवहन आयुक्त ने उक्त निर्देश जारी किया है.