https://www.instagram.com/reel/DEQsyTFTYc1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
नशे में धुत मौनी रॉय फुटपाथ पर गिरी ,वीडियो वायरल
Lagatardesk : बॉलीवुड सितारें अपने-अपने अंदाज में नए साल का जश्न मना रहे है. इसी बीच एक्ट्रेस मौनी रॉय पति और अपनी दोस्त दिशा पाटनी के साथ पार्टी करने पहुंची. लेकिन मौनी के लिये न्यू ईयर का पहला दिन अच्छा नहीं रहा. दरअसल पार्टी करने के बाद मौनी पति के साथ बाहर निकल रही थी कि वो अचानक फुटपाथ पर गिर गई. जिसके बाद पति और दिशा ने मौनी को उठाया .जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें मौनी रॉय ने लेदर की बैक्लेस ड्रेस पहना तो वहीं दिशा ने ब्लेक क्रॉप टॉप के साथ ब्लेक कार्गो पैंट पहना है.