Ranchi : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में बुधवार को पत्रकारों को सम्मानित किया गया. कुलपति सह इंडियन इकॉनोमिक फोरम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. तपन कुमार शांडिल्य ने पत्रकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि हमारे कार्यक्रम में प्रेस का अहम योगदान रहा है. आज के दौर में सबसे सहज सूचना पाने का जरिया अखबार ही है, जो सबसे कम कीमत पर लोगों तक पहुंचता है. इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं. मौके पर डीएसपीएमयू के कुलसचिव डॉ नमिता सिंह, इंडियन इकॉनोमिक फोरम के कनवेनर अनिल ठाकुर, रांची विश्वविद्यालय की पीआरओ डॉ. स्मृति सिंह और डीएसपीएमयू के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश सिंह उपस्थित रहे. मालूम हो कि डीएसपीएमयू में पिछले महीने इंडियन इकॉनोमिक फोरम की कार्यशाला हुई थी. जिसमें देश भर के लगभग 1500 अर्थशास्त्री जुटे थे. इसे भी पढ़ें – ">https://lagatar.in/st-xaviers-college-prabhat-pheri-and-nukkad-natak-on-national-voters-day/">
संत जेवियर्स महाविद्यालय : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रभात फेरी व नुक्कड़ नाटक [wpse_comments_template]