Ranchi : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की. इस दौरान कुलपति ने राज्यपल को विश्वविद्यालय संबंधित गतिविधियों से अवगत कराया. भविष्य की योजनाओं के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी. इसे पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-to-parcel-special-train-operation-stopped-farmers-are-facing-problems/">रांची
से पार्सल स्पेशल ट्रेन का परिचालन बंद, किसानों को हो रही दिक्कत उन्होंने राज्यपाल से नई शिक्षा नीति पर बात की. वहीं राज्यपाल ने कुलपति को विश्वविद्यालय के लिए हरसंभव सहयोग देने की बात कही. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान डीएसपीएमयू के कुलसचिव डॉ नमिता सिंह भी उपस्थित रहीं. कुल सचिव ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना की जानकारी दी और विश्वविद्यालय की योजनाओं के बारे में बताया. इसे भी पढ़ें- सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-admission-closed-in-inter-arts-faculty-in-ks-college-np-vice-president-met-the-principal/">सरायकेला
: केएस कॉलेज के इंटर कला संकाय में एडमिशन बंद, प्राचार्य से मिले नप उपाध्यक्ष [wpse_comments_template]