alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-central-government-should-stop-selling-government-assets-in-private-hands-diku-savainya/">चाईबासा
: निजी हाथों में सरकारी परिसंपत्ति बेचना बंद करें केंद्र सरकार : दिकु सवैंया खबर पाकर वन विभाग की टीम बारुनिया गांव पहुंच गई है. डुमरिया प्रखंड के अंतिम छोर पर स्थित बारुनिया घने जंगलों के बीच बसा हुआ है. ओड़िशा के वन क्षेत्र से सटा हुआ है. ओड़िशा के सिमलीपाल फॉरेस्ट रिजर्व से तेंदुआ निकल कर इस क्षेत्र में आ जाते हैं. इस मसले पर मुसाबनी के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि काला तेंदुआ आने की सूचना मिली है. वन विभाग की टीम उस पर नजर रखे हुए है. [wpse_comments_template]