दुमका: ट्रकों से लूटपाट करने वाले 4 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

Dumka: पाकुड़ दुमका मार्ग पर ट्रकों से लूटपाट को धंधा बना चुके 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन लुटरों को काठीकुंड की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 4 हजार नगदी समेत एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की है. इसकी जानकारी एसडीपीओ, सदर मोहम्मद नूर मुस्तफा ने प्रेसवार्ता कर दी है. एसडीपीओ ने बताया गिरफ्तार आरोपी जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के चिचरो गांव निवासी छोटू मंडल, प्रसेनजीत मंडल राम राय एवं भूदेव राय उर्फ रविया है.

इसे भी पढ़ें- दुमका:">https://lagatar.in/dumka-deputy-commissioner-inspects-market-and-kovid-hospital-gives-necessary-instructions/50151/">दुमका:

उपायुक्त ने किया बाजार और कोविड अस्पताल का निरीक्षण, दिए जरुरी निर्देश

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Untitled-5-8.jpg"

alt="" class="wp-image-51696"/>
लुटेरों के पास से हथियार, गोली और मोबाइल बरामद

शिकायत पर त्वरित कार्रवाई में पुलिस को मिली सफलता

एसडीपीओ ने बताया कि 14 अप्रैल को काठीकुंड थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर आमझरी मोड़ के पास चार ट्रकों से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें लुटेरों ने करीब 40 हजार रुपये हथियार के बल पर लूट लिया था. पुलिस ने वाहन मालिक के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में लग गई थी. जिसके बाद आज पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

देखिए वीडियो-

इसे भी पढ़ें- दुमका:">https://lagatar.in/dumka-9-bodies-burnt-today-in-vijaypur-muktidham-15-bodies-cremated-in-2-days/51039/">दुमका:

विजयपुर मुक्तिधाम में आज जले 9 शव, 2 दिन में 15 शवों का हुआ अंतिम संस्कार