दुमका : ऑटो पेड़ से टकराया, 6 यात्री घायल

Dumka : दुमका जिले के हंसडीहा-रामगढ मुख्य मार्ग पर खुटहन के समीप सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार छह यात्री घायल हो गये. स्थानीय की मदद से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया. घायलों में टेकरी दुधानी निवासी सूरज मांझी (8 वर्ष), इटबंधा निवासी अभिषेक कुमार (10 वर्ष) व पूनम देवी (30 वर्ष), डुमरिया निवासी कलमु मांझी (76 वर्ष) शामिल हैं. अंशिक रूप के घायल कुछ लोग इलाज कराकर घर चले गये. घटना के बारे में बताया गया कि ऑटो रामगढ़ से हंसडीहा आ रहा था. रास्ते में खुटहन के पास बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जा टकराया. घटना की सूचना पर अवर निरीक्षक जिम्मी हांसदा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया.