Dumka : जिला प्रशासन अतिक्रमण को लेकर काफी गंभीर है. विगत 15 दिनों के अंदर शहरी क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ दूसरी बार अभियान चलाया गया. एसडीएम महेश्वर महतो के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस बल की सहायता से बस स्टैंड इलाके को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस अभियान में नगर परिषद् की टीम भी साथ थी. दुमका बस स्टैंड से डीसी चौक तक के इलाके में वीआईपी मूवमेंट होती है. हवाई अड्डा, डीसी व एसपी आवास, शिबू सोरेन का आवास, राज भवन समेत कई वरीय सरकारी पदाधिकारियों के आवास इसी इलाके में है. बस स्टैंड के सामने परिसदन भी है. अतिक्रमण के वजह से सड़क अक्सर जाम रहा करती है, जिससे प्रशासनिक अधिकारियों समेत आम लोगों को आवामगन करने में परेशानी होती है. अतिक्रमण मुक्त होने से परेशानी खत्म होगी. यह भी पढ़ें : संथाल">https://lagatar.in/bjps-next-government-in-jharkhand-with-the-support-of-santhal-tribals-raghuvar/">संथाल
आदिवासियों के सहयोग से झारखंड में अगली सरकार बीजेपी की : रघुवर [wpse_comments_template]