झामुमो के कार्यक्रम में कल्पना ने जनता को भावनात्मक रूप से जोड़ा Dumka : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड में एक और हूल होगा. यह हूल केंद्र सरकार के पास बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ रुपए हासिल करने के लिए होगा. इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की जरूरत है. कल्पना सोरेन ने यह बातें दुमका के गांधी मैदान में सोमवार को आयोजित झामुमो के झारखंड दिवस समारोह में कहीं. अपने करीब 33 मिनट के भाषण में उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता को भावनात्मक रूप से जोड़ा. विधानसभा चुनाव में झामुमो का साथ देने के लिए जनता के प्रति आभार जताया. लोग उनके एक-एक शब्द से प्रभावित नजर आ रहे थे. पूरे भाषण के दौरान नगाड़ा बजता रहा. लोगों ने तालियां भी खूब बजाईं. अपने ससुर व झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन का जिक्र करते हुए उन्होंने उनके संघर्ष की गाथा सुनाई. कहा कि झारखंड अलग राज्य का गठन गुरुजी के संघर्षों की बदौलत हुआ. गुरुजी ने झारखंड के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया. राज्य सरकार के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन के दाढ़ी वाले लुक का भी जिक्र किया. कहा कि जब भी मीडिया में हेमंत सोरेन की तस्वीर आती है और गुरुजी उसे देखते हैं, तो कहते हैं कि यह तो मेरा प्रतिबिंब है. उन्होंने यह भी कहा कि अब हमें झारखंड से आगे निकलकर पार्टी को देश के अलग-अलग राज्यों में फैलाना होगा. उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं व पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार व्यक्त किया. समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. झामुमो के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दुमका में आयोजित समारोह में कल्पना सोरेन पहली बार शरीक हुईं. यह भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-assembly-elections-tomorrow-number-of-voters-1-56-crore-contest-between-bjp-aap-congress/">दिल्ली
विधानसभा चुनाव कल, वोटरों की संख्या 1.56 करोड़, भाजपा-आप-कांग्रेस में मुकाबला हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3