दुमकाः मिलनपहाड़ी के पास जोरिया से युवक का शव बरामद
Dumka : दुमका जिले के रामगढ़. थाना अंतर्गत मिलन पहाड़ी-डाहुजोर जंगल से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. शव जंगल में बहने वाली जोरिया के पास पड़ा हुआ था. घटना बुधवार की है. मृतक की पहचान काठीकुंड थाना क्षेत्र की असनपहाड़ी पंचायत के कैरासोल निवासी स्व. पलटन मुर्मू के पुत्र लखीराम मुर्मू (25 वर्ष) के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह में जंगल की तरफ गए ग्रामीणों ने जोरिया के पास शव पड़ा देख इसकी जानकारी मिलनपहाड़ी के ग्राम प्रधान जीतेंद्र कुमार मंडल को दी. ग्राम प्रधान की सूचना पर रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. मिलनपहाड़ी के ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार मंडल के अनुसार, परिजन पुती राम सोरेन, अर्जुन मरांडी व सोम हेम्ब्रम ने तस्वीर से मृतक की पहचान की. मृतक के बहनोई पुती राम सोरेन ने बताया कि लखीराम मुर्मू खोए हुए बैल को खोजने के लिए परिजनों के साथ निकला था. परिजन बैल को लेकर घर लौट गए. लेकिन शराब के नशे में होने के कारण लखीराम नहीं लौटा. उसे काफी खोजा गया, किंतु कुछ पती नहीं चला. सुबह में उसका शव पड़ा मिला. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही युवक की मौत के कारण का पता चल सकेगा.