Dumka : दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के बागदाड़ गांव में एक युवती सुनीता हेंब्रम ने घर के अंदर ताड़ की लकड़ी के सहारे फांसी लगा कर जान दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया. मृतका सुनीता हेंब्रम इसी थाना क्षेत्र के सिरसापाड़ा गांव की रहनेवाली थी. जानकारी के अनुसार चैत मेले में बागादाड़ गांव के सोमलाल किस्कू से उनकी भेंट हुई थी. दोनों में दोस्ती होने पर मेले से ही सोमलाल किस्कू सुनीता से शादी करने की बात कहकर उसे अपने साथ बागादाड़ ले गया. उसी समय से सुनीता सोमलाल के घर साथ रहती थी. गुरुवार को सोमलाल कहीं बारात गया था. दोपहर बाद लौट कर आया तो घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया. दरवाजा खोलने पर देखा कि सुनीता घर के अंदर फंदे से लटकी है. उसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें : Breaking">https://lagatar.in/breaking-encounter-with-police-and-tspc-naxalite-shashikant-ganjhus-team-in-palamu/">Breaking
: पलामू में पुलिस व नक्सली शशिकांत गंझू के दस्ते के बीज मुठभेड़